मेरे भीतर-
उतने बेपरवाह
नहीं हो सके तुम,
गुजर चुके दिनों की तरह....
शांत पहर को
धमधम करती
टिमटिमाती-मुस्कुराती
नादानियां ओह नादानियां,
मेरे अजीज, मेरे भगवान.......
कुछ-कुछ उद्वेग..
तुम्हारे जैसा
सवार होता था रोज,
कुछ-कुछ जीना तेरे जैसा
मेरे भीतर उठता था रोज,
मेरे भीतर-
उतने बिखर नहीं सके तुम
अमलतास-महोगनी जैसी
धमधम करती मासूमियत
अना की फ्रॉक पर आकर
मुस्कुराते-मचलते हुए
यूँ पसर जाना
खिलखिलाती नादानियों का
मेरे भीतर-
तेरी शालीन विशिष्टताएं
सधी हुई अदाएं
चल-चल कर रूकना,
मेरे अजीज, मेरे भगवान......
टूटती हुई धूप की
दम तोड़ती नेमतों में
तुम नहीं आये,
गुलाल से भींगे सम्मोहित
वेदना भरे आकाश में भी
तुम नहीं आये
मेरे भीतर
उतने बेपरवाह
नहीं हो सके तुम
जैसे जन्मता जीवन होता है
जैसे हँसता हुआ जख्मी आकाश होता है
( प्रिय मित्र व भाई निहार रंजन के नाम )
उतने बेपरवाह
नहीं हो सके तुम,
गुजर चुके दिनों की तरह....
शांत पहर को
धमधम करती
टिमटिमाती-मुस्कुराती
नादानियां ओह नादानियां,
मेरे अजीज, मेरे भगवान.......
कुछ-कुछ उद्वेग..
तुम्हारे जैसा
सवार होता था रोज,
कुछ-कुछ जीना तेरे जैसा
मेरे भीतर उठता था रोज,
मेरे भीतर-
उतने बिखर नहीं सके तुम
अमलतास-महोगनी जैसी
धमधम करती मासूमियत
अना की फ्रॉक पर आकर
मुस्कुराते-मचलते हुए
यूँ पसर जाना
खिलखिलाती नादानियों का
मेरे भीतर-
तेरी शालीन विशिष्टताएं
सधी हुई अदाएं
चल-चल कर रूकना,
मेरे अजीज, मेरे भगवान......
टूटती हुई धूप की
दम तोड़ती नेमतों में
तुम नहीं आये,
गुलाल से भींगे सम्मोहित
वेदना भरे आकाश में भी
तुम नहीं आये
मेरे भीतर
उतने बेपरवाह
नहीं हो सके तुम
जैसे जन्मता जीवन होता है
जैसे हँसता हुआ जख्मी आकाश होता है
( प्रिय मित्र व भाई निहार रंजन के नाम )
कोई आदत ऐसी तो नहीं...
हर दम आदतों से
कुछ कहना-सुनना
मानीखेज जुर्म है दोस्तों....
कभी उल्टा करके देखो
थरथराते शब्दों को,
उनकी तड़पती आत्मा को
मत झकझोरों,
मत झकझोरों,
बिना पूछे धरती को
चाँद पे लटका दो,
चाँद पे लटका दो,
कुछ भी फैला दो
आदत से अलंग।।
चुपके से हाथ जोड़
कभी उल्टा करके देखो
औपचारिक संवाद को,
उनकी तासीर निकालो
मुट्ठी में समंदर डूबा दो,
कुछ भी बहा दो
आदत से अलंग।।
हर दम आदतों से
कुछ कहना-सुनना
मानीखेज जुर्म है दोस्तों.....
दोनों जबरदस्त ... प्रभावी लेखन ...
जवाब देंहटाएंअपने आप से सवाल या अपने आप पर प्रश्नचिन्ह ... पर इसका उत्तर भी तो भीतर के पास ही है .... कहीं खोजो जवाब मिलेगा ...
और सच है आदतों का गुलाम होना ... उनके साथ ही हमेशा रहना ... उनके उलट पूरी दुनिया होती है ...
दोनों कविताओं में गहन भावनाओं का प्रभाव व्याकुल करता है। दूसरी कविता में विशेषकर लोगों से मिलजुल कर रहने का संदेश है, पर क्या वे उधर वाले समझेंगे यह संदेश?
जवाब देंहटाएंइतनी गहरी और 'अलेहिदा' कवितायें ...वाह !! बस डूब जाने का मन करता है. और कोई रास्ता भी नहीं.
जवाब देंहटाएंकफस है . लेकिन उसके बीच आत्मा है. कफस का कोई अर्थ नहीं रह जाता फिर.
ये जीना ....कुछ कुछ जाना पहचाना सा ।
जवाब देंहटाएं