कभी पूछा है ?
मन बंजर समंदर से
रेजा-रेजा चुप्पी के बारे में..
लड़ते लहरों पर
बिना जिन्दगी की मोहलत के
मंत्र मुग्ध योगी की मानिंद
धुनी रमाते हुए...
बस यूँ ही
अपने सर्वोत्तम को
दाँव पर लगाते हुए..
कभी पूछा है ?
अर्धचेतन साँसों में
घुटते धुएं से...
सहज सन्धानों की
जटिल भूमिकाओं के बारे में..
बस यूँ ही
तड़पन की महक
बिखेरते हुए..
कभी देखा है?
किश्तों में नदी को
मरते हुए..
पागल पानियों को
बस यूँ ही
अपने आह्लाद में
डूबते हुए..
कितना कुछ अजीब है ना ?
बहुत सारी प्यास रखकर
खामोशी का समंदर जीना...
निपट आर्तनाद सुनकर
प्रेम का छंद गढ़ना...
भरे-पूरे जीवन का
सम्मोहन देख
नदियों का हिस्सा बन जाना...
सच में दोस्तों
कितना कुछ अजीब है ना ?
हुम्म्म्म्म्म्म्म्म्म चेतन चेतन हुया मन जब पड़ी इन शब्दों पे मेरी नजर ...बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंये प्यास.. ये समन्दर.. ये सम्मोहन ..ये डूबना ..इंगित है उन छंदों का जो खुद गढा जाता है..जिसमें आकार ढूंढ़ता है प्रेम..
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना ....लेकिन मजबूरियां हम स्वयं गढ़ते हैं...उनके रास्ते भी हमें ही निकलने हैं....
जवाब देंहटाएंये जीवन है तो दरअसल कुछ भी अजीब नहीं है ... क्योंकि इससे ज्यादा अजीब तो कुछ भी नहीं ...
जवाब देंहटाएंबहुत खूब बहुत खूब बहुत खूब जीवन भी नदी सा प्रकरी (वह कथा जो प्रबंध काव्य में विस्तार नहीं ले पाती वृत्तांत बन रह जाती है )की तरह हैं। बहुत सुन्दर भाव संगम शब्दों का।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर !अवचेतन के पास बुद्धि नहीं है वह चेतन मन के विचार को ही आदेश मानता है इसलिए भाव पूर्ण कर्म करो।
जवाब देंहटाएंॐ शान्ति
जवाब देंहटाएंनिपट आर्तनाद सुनकर
जवाब देंहटाएंप्रेम का छंद गढ़ना...
ॐ शान्ति यही तो कर्म योग है आत्माभिमान की स्थिति है स्थित प्रज्ञ, अपने निज स्वरूप होना है जो प्रेम स्वरूप है पीड़ा का क्या काम यहाँ।
जवाब देंहटाएंबहुत सारी प्यास रखकर...किन शब्दों में आपका धन्यवाद करें ,दिन राटा की ये सेवा जब आप करें। ।ओम शान्ति।
कितना कुछ अजीब है ना ?
जवाब देंहटाएंये प्रश्न स्वयं में एक उत्तर ही तो है...!
शुक्रिया राहुल भाई।
जवाब देंहटाएंबहुत ही गहरी रचनाएँ होती है आपकी.
जवाब देंहटाएंबहुत सारी प्यास रखकर
खामोशी का समंदर जीना...
निपट आर्तनाद सुनकर
प्रेम का छंद गढ़ना...
कितना कुछ है इन पंक्तियों में. इन्ही सम्मोहनों के नदियों/सागर में जीवन हिलोर लेती रहती है. सच भी है और विवशता भी.
लेकिन यह भी देखा है ...जो भीतर घुमड़ता है ...वही बाहर दिखता है .....मन को शांत करो ...बाहर खुद ब खुद संभल जायेगा
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंशुक्रिया दोस्त। ॐ शान्ति
शुक्रिया दोस्त आपको ढेर सा अवकाश मिले। आप अह्में फिर नसीब हों। ॐ शान्ति।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति जन्माष्टमी के मौके पर आनंद वर्षंन हैगो भैया।
जवाब देंहटाएंआज तो सारा आलम सारी कायनात ही कृष्ण मय हो रई भैया । उसकी लीला ही अपरम्पार हैं स्वाद लेबे को भागवत कथा सुनबे। झूठ् ना कहूँ तोसे। मजो आ गया ओ ,नन्द आनंद कारज होवे और मजा न आवे। नन्द का मतलब होवे आनंद।
मैया मोहे दाऊ भोत खिजायो ,
मोते कहत मोल को लीन्हों तू जसुमत कब जायो,
गोर नन्द जसोदा गोरी तू कत श्याम शरीर
जन्माष्टमी की बधाई क्या बधाया सब ब्लागियन कु।
ॐ शान्ति
भैया जसोदा का मतलब ही होवे है जो यश दिलवावे। सगरे बिग्रे काज संभारे।
श्रीकृष्णचन्द्र देवकीनन्दन माँ जशुमति के बाल गोपाल ।
रुक्मणीनाथ राधिकावल्लभ मीरा के प्रभु नटवरलाल ।।
मुरलीधर बसुदेवतनय बलरामानुज कालिय दहन ।
पाण्डवहित सुदामामीत भक्तन के दुःख दोष दलन ।।
मंगलमूरति श्यामलसूरति कंसन्तक गोवर्धनधारी ।
त्रैलोकउजागर कृपासागर गोपिनके बनवारि मुरारी ।।
कुब्जापावन दारिददावन भक्तवत्सल सुदर्शनधारी ।
दीनदयाल शरनागतपाल संतोष शरन अघ अवगुनहारी ।।
श्री कृष्ण स्तुती
कस्तुरी तिलकम ललाटपटले,
वक्षस्थले कौस्तुभम ।
नासाग्रे वरमौक्तिकम करतले,
वेणु करे कंकणम ।
सर्वांगे हरिचन्दनम सुललितम,
कंठे च मुक्तावलि ।
गोपस्त्री परिवेश्तिथो विजयते,
गोपाल चूडामणी ॥
बधाई जन्मोत्सव कृष्ण कृष्ण बोले तो जो अन्धकार को दूर करे।
माँ बदल देती है खुशियों में उन्हें
हादसे जो राह में मिलते रहे
संसद वारे कोब्रान ने कौन गिनेगा भैया
अब तो बिल भी पास है गयो। कोबरा ही अगला प्रधान मंत्री होवेगो सही कह रियो भैया।
शुक्रिया आपकी टिपण्णी का।
जवाब देंहटाएंनदियों का हिस्सा बन जाना...
सच में दोस्तों
कितना कुछ अजीब है ना ?
शुक्रिया आपकी टिपण्णी का।
जवाब देंहटाएंनदियों का हिस्सा बन जाना...
सच में दोस्तों
कितना कुछ अजीब है ना ?
मेहता जी को आपका उल्लास बतलाया गया था। शुक्रिया एक बार फिर आपका राहुल भाई।