गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

जिद अपनी तरकीब में...


जिद-संशय से घिरा
सिर्फ करना जानता है
सूरज पर शक,
चाँद का दमन....
ये शक आवारा-वाचाल लहरों को
निशब्द बनाती है
बेमतलब बात उठाती है ...
जिद न तो मेरा है,
और न ही तुम्हारा...
वो सिर्फ साजिश की
स्याह बदलियाँ हैं,
जिद अपनी तरकीब में
पारंगत हो जाए,
कोई बड़ी बात नहीं.....
जिद अपनी सहूलियत में
जीत जाए,
कोई बड़ी बात नहीं....
ये सहूलियत, ये पारंगतता
बस आत्मा को ललचाती है
बेमतलब बात उठाती है......

हमें तो जंगल ही नसीब था

हम ताबूत में बंद होकर
तुम्हारे हिस्से से
बाहर आ गए हैं...
लहुलूहान किताबों-जूतों को
उसी जंगल में
उलीच देना,
हमें तो कुछ देर
जंगल ही जीना था...
हम आँखें बंद कर
माँ के सपनों से निकल
बाहर आ गए हैं,
हमारी नाजुक शरारतों से
खून के धब्बे मिटा,
उसी ताबूत में
सुला देना
हमें तो जंगल ही नसीब था......

16 टिप्‍पणियां:

  1. उसी ताबूत में जायेंगे तो फिर से बाहर आना होगा ... इसी जंगल में दुबारा जीना होगा ... क्यों न इस जंगल को सुधार दिया जाए मिल कर ... गहरे अर्थपूर्ण शब्द ...

    जवाब देंहटाएं
  2. जंगल में जंगलीपना...........आखिर इस जंगलीपन से बच कहां जाएं!

    जवाब देंहटाएं
  3. निशब्द बनाती है उमड़ते हुए भावों को ...

    जवाब देंहटाएं
  4. जिद की जो दो सीमाएं है- बहुत जरूरी है ये तय करना कि आप किसकी ज़द में रहते हैं. फिर जिद रंग भी उसी ढंग से दिखाता है.

    जो मासूम जंगल में आये उनकी क्या खता . जिस पूरे तंत्र ने जंगल लगाया है उसे खबर कब होगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ .....!!

    जवाब देंहटाएं
  6. राहुल जी,
    अचानक अपने ब्लॉग पर आपको देख कर अच्छा लगा. नए साल के दूसरे ही दिन पुराना मित्र मिल गया. इससे अच्छी नए साल की शुरुआत क्या हो सकती है. सचमुच लम्बा अरसा हो गया था. इस बीच कोई संबंध-सम्पर्क न रहा. अब तो एक-दूसरे के ब्लॉग पर आना-जान लगा रहेगा. कहाँ हैं आजकल आप?

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर प्रभावी रचना...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  8. दोनों रचनाएं प्रभावपूर्ण है ...
    बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग लेखन ..
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  9. 'ज़िद' की बेमतलब सहूलियत को अच्छा व्यंजित किया है -लेकिन दूसरी कविता में 'माँ के सपनों से निकल' ताबूत में जाने की बात गले से नहीं उतरी.

    जवाब देंहटाएं
  10. अनुपम रचना...... बेहद उम्दा और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
    नयी पोस्ट@मेरे सपनों का भारत ऐसा भारत हो तो बेहतर हो
    मुकेश की याद में@चन्दन-सा बदन

    जवाब देंहटाएं
  11. अर्थ गर्भित बिंबप्रधान रचनाएँ हैं दोनों।

    जवाब देंहटाएं
  12. सार गर्भित दोनों रचनाएं ... बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  13. हम ताबूत में बंद होकर
    तुम्हारे हिस्से से
    बाहर आ गए हैं...
    लहुलूहान किताबों-जूतों को
    उसी जंगल में
    उलीच देना,
    हमें तो कुछ देर
    जंगल ही जीना था...
    हम आँखें बंद कर
    माँ के सपनों से निकल
    बाहर आ गए हैं,
    हमारी नाजुक शरारतों से
    खून के धब्बे मिटा,
    उसी ताबूत में
    सुला देना
    हमें तो जंगल ही नसीब था......

    उम्दा रचना।

    जवाब देंहटाएं